गया जी. डीडीयू मंडल की ओर से शनिवार को टिकट चेकिंग का मेगा ड्राइव चलाया गया. इस दौरान डीडीयू, गया, सासाराम, डेहरी, अनुग्रह नारायण रोड, भभुआ एवं जपला आदि स्टेशन पर फोर्ट्रेस चेक प्रातः 06.00 से 22.00 बजे चलाया गया. इसमें मंडल के समस्त स्क्वाड- स्टैटिक व स्लीपर के टिकट जांच कर्मी, वाणिज्य निरीक्षक व पर्यवेक्षक सहित वाणिज्य अधिकारी शामिल थे. यह अभियान वाराणसी-डीडीयू, सासाराम-डीडीयू, गढ़वा रोड-डेहरी ऑन सोन, किउल-गया, गोमो-गया व पटना-गया रेलखंड से आने व जानेवाली सभी ट्रेनों को भी जांच की गयी. जांच के दौरान लगभग 1537 बिना टिकट व अनियमित यात्रियों को पकड़ा गया है, जिनसे जुर्माने के रूप में लगभग आठ लाख 53 हजार रुपये की राशि वसूली गयी है. इस तरह के टिकट चेकिंग अभियान निरंतर जारी रहेंगे. सभी से अनुरोध है कि सदैव उचित टिकट लेकर संबंधित श्रेणी के कोच में ही यात्रा करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है