गया जी. रेलवे द्वारा बेटिकट यात्रियों के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत पहाड़पुर से धनबाद तक विशेष टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान 161 यात्रियों को विभिन्न प्रकार की अनियमितताओं के साथ पकड़ा गया, जिनसे कुल ₹50,155 जुर्माने के रूप में वसूले गये. पकड़े गए यात्रियों में बिना टिकट यात्रा करने वाले, बिना उचित प्राधिकार के यात्रा करने वाले तथा बिना बुक सामान के साथ यात्रा करने वाले यात्री शामिल हैं.इस संबंध में वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक सह वरीय जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि बेटिकट यात्रियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है और यह आगे भी जारी रहेगा. यात्रियों से अनुरोध है कि वे उचित टिकट लेकर ही प्लेटफॉर्म पर प्रवेश करें और उसी श्रेणी में यात्रा करें, जिसके लिए उनका टिकट है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है