मौसम. बारिश से शहर की कई सड़कों पर जलजमाव
वरीय मुख्य संवाददाता, गया जी.
गया जी में रात से लेकर सुबह तक मूसलाधार बारिश हुई. दिन के करीब साढ़े आठ बजे से मौसम साफ हुआ. दिन में थोड़ी धूप खिली, पर मध्यम रही. मौसम विभाग के मुताबिक, रात से लेकर सुबह तक 18 मिलीमीटर बारिश हुई. अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री व न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस रहा. बारिश के बाद मौसम नॉर्मल रहा, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली. अगले चार दिनों तक कभी मूसलाधार, तो कभी मध्यम बारिश की संभावना है. इस दौरान मेघ गर्जन व वज्रपात की भी संभावना जतायी गयी है. रात से लेकर सुबह तक हुई बारिश की वजह से शहर की कई सड़कों पर जलजमाव सा नजारा देखने को मिला. सावन की तीसरी सोमवारी होने की वजह से सुबह लोग खास कर महिलाएं इस बात को लेकर खासा चिंतित थी कि भगवान भोले की पूजा-अर्चना व जलाभिषेक कैसे हो पायेगा. लेकिन, भोले शंकर ने श्रद्धालुओं की आवाज सुनी और दिनभर के लिए बारिश बिल्कुल थम गयी.किसानों में खुशी
उधर, बारिश होने से किसान भी काफी खुश नजर आये. धान की रोपनी जोरों पर चल रही है. अभी खेतों को पर्याप्त पानी की जरूरत है. बारिश की वजह से सड़कें कीचड़ से सन गयी हैं, जिसकी वजह से पैदल चलना काफी मुश्किल भरा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है