20 लीटर देसी शराब बरामद
प्रतिनिधि, डुमरिया़
डुमरिया व मैगरा थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव से 20 लीटर देसी शराब के साथ दो महिला तस्करों सहित तीन को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में डुमरिया थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव से 10 लीटर देसी शराब के साथ दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार महिला की पहचान पनवा देवी और फुलवा देवी के रूप में हुई है. मैगरा थाने की पुलिस ने रामचक गांव से 10 लीटर देसी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में स्थानीय थानाध्यक्ष विद्या शंकर ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रामचक गांव से 10 लीटर देसी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक की पहचान रामवृक्ष दास के रूप में हुई है. गिरफ्तार तीनों शराब धंधेबाजों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है