इमामगंज. इमामगंज पुलिस ने पाकरडीह गांव में शराब धंधेबाज के घर छापेमारी करते हुए महुआ शराब जब्त किया है. इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष अमरजीत चौधरी ने बताया कि पाकरडीह गांव की महिला शराब धंधेबाज पिंकी देवी के घर से 16 लीटर व प्रमोद पासवान के घर से पांच लीटर महुआ शराब बरामद किया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. वहीं सलैया थानाध्यक्ष श्रीनारायण यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के इमनावाद गांव के रहने वाले विजेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया है. पूर्व में इसके घर से शराब बरामद किया गया था. कोर्ट में पेश करते हुए जेल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है