परैया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परैया में शुक्रवार को जिला स्तरीय टीम द्वारा दिव्यांगता प्रमाणपत्र शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में कुल 22 दिव्यांगजनों को प्रमाणपत्र जारी किये गये. वहीं प्रमाणपत्र पाये लाभुकों ने कहा कि इस तरह के आयोजन से दिव्यांग व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ उठाने में मदद मिलेगी. शिविर में जिलास्तरीय टीम के विशेषज्ञ मौजूद रहे, जिनमें जेपीएन अस्पताल से डॉ संजय कुमार, नाक-कान-गला विशेषज्ञ डॉ शमित आलम और नेत्र सहायक सत्येंद्र कुमार शामिल थे. इसके अलावा, एएनएमसीएच गया से मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ दीपक कुमार भी उपस्थित थे. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, परैया की टीम से चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रमेश लाल, रवि राज शेखर प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक रवि राज शेखर और मनीष कुमार के साथ अन्य कर्मचारियों ने भी इस शिविर में सहयोग दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है