26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ऑटो में बने तहखाने से 288 केन बियर जब्त, चालक गिरफ्तार

डोभी थाना पुलिस ने एक ऑटो से भारी मात्रा में बियर जब्त की है. पुलिस ने ऑटो चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य व्यक्ति भागने में सफल रहा.

डोभी. डोभी थाना पुलिस ने एक ऑटो से भारी मात्रा में बियर जब्त की है. पुलिस ने ऑटो चालक को मौके से गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अन्य व्यक्ति भागने में सफल रहा. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शनिवार की रात सूचना मिली थी कि डोभी-चतरा रोड से एक ऑटो में शराब की तस्करी की जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने डोभी के समीप नाकाबंदी कर वाहन जांच शुरू की. रविवार की अहले सुबह, पुलिस को एक संदिग्ध मालवाहक ऑटो आता दिखाई दिया. पुलिस को देखते ही ऑटो चालक भागने का प्रयास करने लगा. पुलिस ने तत्काल पीछा कर मणीपर गांव के पास ऑटो को पकड़ लिया. ऑटो की जांच करने पर पुलिस को उसमें तहखाना मिला. तहखाना खोलने पर उसमें से किंगफिशर ब्रांड की 500 एमएल की 288 केन बियर जब्त की गयी. गिरफ्तार चालक की पहचान पटना जिले के धनरुआ निवासी दीपक पासवान के रूप में हुई है. पुलिस ने वाहन जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है और फरार अभियुक्त की तलाश जारी है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शराबबंदी कानून के तहत तस्करी के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है और इस तरह की गतिविधियों में शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel