गया. सीनियर अधिकारियों के निर्देश पर शुक्रवार को गया रेलवे स्टेशन पर एक विशेष टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया. इस अभियान के वाणिज्य विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ टीटीइ व आरपीएफ की टीम मौजूद थी. टिकट चेकिंग अभियान के दौरान गया रेलवे स्टेशन के एक नंबर से लेकर सात नंबर प्लेटफॉर्म, फुट ओवरब्रिज व गया रेलवे स्टेशन से खुलने व गुजरनेवाली ट्रेनों में जांच की गयी. टिकट जांच के दौरान 292 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया. इन लोगों से एक लाख दो हजार 650 रुपये जुर्माना वसूला गया है. रेलवे अधिकारियों की टीम ने यात्रियों से अपील की है कि आप लोग टिकट लेकर ही सफर करें. अन्यथा आप लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है