गया जी. केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के द्वारा बिहार पुलिस में सिपाही के 19,838 पदों पर चयन के लिए पांचवें चरण में अभ्यार्थियों की लिखित परीक्षा बुधवार को हुई. 16, 20, 23, 27, 30 जुलाई और तीन अगस्त को एक-एक पाली में कुल छह चरणों में परीक्षा आयोजन को लेकर तिथि निर्धारित है. पांचवें चरण में कुल 7048 परीक्षार्थी आवंटित थे. इसमें करीब 31.66 प्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. अथार्त 2232 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी. वहीं 4816 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. गया में प्लस टू उर्दू गर्ल्स हाइस्कूल मारूफगंज गया, रामरूची बालिका इंटर विद्यालय गया, प्लस टू हरिदास सेमिनरी, गौरी कन्या हाइ स्कूल मानपुर, प्लस टू हाइ स्कूल रसलपुर मानपुर, प्लस टू जिला स्कूल, प्लस टू गया हाइ स्कूल, महावीर इंटर कॉलेज, राजकीय कन्या प्लस टू स्कूल रमना, प्लस टू हाइ स्कूल बोधगया, अनुग्रह कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल, प्लस टू उच्च विद्यालय चन्दौती, प्लस टू काशमी उच्च विद्यालय, प्रोजेक्ट कन्या प्लस टू हाइ स्कूल बोधगया, टी मॉडल इंटर विद्यालय, मानव भारती नेशनल स्कूल गया, अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. वहीं हरिदास सेमिनरी स्थित बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के क्षेत्रीय कार्यालय में बिहार तकनीकी सेवा आयोग, पटना के द्वारा स्टॉफ नर्स के पद पर नियुक्ति के लिए दो पालियों में परीक्षा हुई. आवंटित सीट में पहली पाली से 123 और दूसरी से 114 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है