बांकेबाजार. रोशनगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के ताराडीह गांव के समीप से 35 लीटर महुआ शराब व एक मोटरसाइकिल जब्त की है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अनु राजा ने बताया कि पुलिस गश्ती के दौरान इटवां ताराडीह पुल के समीप से बाइक व शराब को जब्त किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस को देखकर शराब धंधेबाज बाइक व उसमें रखी 35 लीटर महुआ शराब छोड़कर भाग गया. उन्होंने बताया कि शराब जब्त करने के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है