गया/गुरुआ. मगध होमियोपैथिक मेडिकल एसोसिएशन, गया जी द्वारा रविवार को मानपुर प्रखंड के कुकरा गांव स्थित बुढ़वा महादेव मंदिर परिसर में संचालित नि:शुल्क होमियोपैथिक चिकित्सालय सह रिसर्च सेंटर में शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 45 मरीजों का नि:शुल्क इलाज कर दवा का वितरण किया गया. इस दौरान संघ के सचिव डॉ प्रभात कुमार, संरक्षक डॉ एम. काकंदवार, डॉ जेडएच खान, डॉ एजी खान, डॉ बीपी करण, डॉ अनिल कुमार गुप्ता, डॉ प्रमोद कुमार वर्मा, डॉ अरुण कुमार, डॉ अंजू कुमारी, डॉ सोनी कुमारी सहित अन्य चिकित्सक और सहयोगी उपस्थित रहे. शिविर के उपरांत भवन निर्माण कार्य को लेकर एक बैठक हुई, जिसमें 15 अगस्त को झंडोत्तोलन, निर्माण कार्य में तेजी लाने और चिकित्सालय के प्रचार-प्रसार जैसे मुद्दों पर चर्चा की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है