आंती पुलिस ने की कार्रवाई
कोंच.
आंती थाना क्षेत्र के काबर गढ़ के पास कचरा भवन के सामने पुलिस ने 55 लीटर महुआ शराब को बरामद किया. इस दौरान एक बाइक भी जब्त की गयी है, जबकि शराब कारोबारी भागने में कामयाब हो गया. इस बाबत थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि 55 लीटर देसी शराब के साथ बाइक जब्त की गयी है. पुलिस की कार्रवाई के दौरान शराब कारोबारी फरार हो गया. उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है. इस मामले में केस दर्ज किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है