26.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम आवास योजना के 57 आवेदन रद्द, 52 लोगों को नीलाम पत्र

गया जी न्यूज : सत्यापन में अपात्र लाभुकों का आवेदन हो रहा रद्द, होगी कानूनी कार्रवाई

गया जी न्यूज : सत्यापन में अपात्र लाभुकों का आवेदन हो रहा रद्द, होगी कानूनी कार्रवाई

रोहित कुमार सिंह, गया जी.

नगर प्रखंड क्षेत्र में फर्जी तरीके से इंदिरा आवास लेने वालों की खैर नहीं है. पक्का मकान वाले भी पीएम आवास योजना का लाभ लेने की चाहत में है. लेकिन, ऐसा नहीं होगा. सत्यापन के दौरान आवेदन को रद्द कर ऐसे लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. इसके लिए एक मुहिम की शुरुआत की गयी है. प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) राकेश कुमार ने बताया कि नगर प्रखंड अंतर्गत आने वाले गांवों में सत्यापन शुरू करते हुए 57 लोगों का आवेदन रद्द कर दिया गया है. साथ ही 52 लोगों को नीलाम पत्र भेजा है. बीडीओ ने बताया कि कुछ लोगों ने पक्का मकान होने के बावजूद आवास योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन कर दिया था. यहीं नहीं, पहली किस्त की मांग भी कर रहे थे. हालांकि, सत्यापन के दौरान ऐसे लोगों के नाम का खुलासा कर दिया गया है. नगर प्रखंड अंतर्गत नैली के दो, केशरुधर्मपुर के तीन, मदन बिगहा के 32, अमराहा के 11, कोरमा के चार, बारा के पांच सहित लोगों के 57 आवेदन रद्द कर दिये गये हैं. साथ ही 52 आवेदकों को नीलाम पत्र भेज कर कानूनी कार्रवाई करने की अनुशंसा की गयी है. बीडीओ ने बताया कि जो पक्का मकान वालों ने पीएम आवास योजना के लिए आवेदन किया था, उनका आवेदन सत्यापन के दौरान रद्द हो गया है. प्रखंड प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि आवास योजना का लाभ केवल उन लोगों को मिलेगा, जिनके पास अपना मकान नहीं है और वे आर्थिक रूप से कमजोर हैं. आवेदनों की जांच के लिए एक विशेष समिति का गठन किया गया है, जो आवेदनों की जांच कर रही है और पात्र आवेदकों को लाभ दिलाने का प्रयास कर रही है. उनकी जगह पात्र आवेदकों को लाभ दिया जायेगा.

क्या कहते हैं नगर बीडीओ

पीएम आवास योजना के सत्यापन के दौरान 57 लोगों का आवेदन रद्द कर दिया गया है. 52 लोगों को नीलाम पत्र भेजा गया है. बीडीओ ने कहा कि पीएम आवास आवास योजना का लाभ केवल उन लोगों को मिलेगा, जिनके पास अपना मकान नहीं है और वे आर्थिक रूप से कमजोर हैं.

राकेश कुमार, बीडीओ, चंदौतीB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel