मानपुर. मुफस्सिल थाने की पुलिस ने शनिवार की सुबह झारखंड से ट्रेन माध्यम से महुआ शराब लेकर आने की सूचना पर शहीद ईश्वर चौधरी हॉल्ट समीप छापेमारी अभियान चलाया गया. इसमें लगभग 60 लीटर महुआ शराब जब्त की गयी. हालांकि पुलिस को देखते ही शराब धंधेबाज शराब छोड़कर भाग गया. थानाध्यक्ष रघुनाथ प्रसाद ने बताया कि मानपुर इलाके में शराब के खिलाफ एसआइ अजय कुमार के नेतृत्व में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान लगभग 60 लीटर महुआ शराब जब्त कर धंधेबाज की पहचान कर कानूनी कार्रवाई में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है