गया. गया में 11 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट यूजी 2025) का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित किया जायेगा. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर डीएम डॉ त्यागराजन व सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने संयुक्त रूप से ब्रीफिंग की. डीएम ने कहा कि परीक्षा के सफल संचालन के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी पदाधिकारियों को सजग, तत्पर व प्रतिबद्ध रहने का निर्देश दिया गया है. परीक्षा चार मई रविवार के दिन दोपहर दो बजे से संध्या पांच बजे तक एक ही पाली में संपन्न करायी जायेगी. परीक्षा के लिए गया में 11 केंद्र बनाये गये हैं. जिनमें केंद्रीय विद्यालय नंबर वन, केंद्रीय विद्यालय नंबर दो, गया कॉलेज, गया कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग, अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज ब्लॉक ए एवं ब्लॉक बी, गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक, गया कॉलेज नीतीश हाॅल व साइंस ब्लॉक, गया कॉलेज सीवी रमन, गया कॉलेज आइटी व कॉमर्स ब्लॉक, जगजीवन कॉलेज शामिल हैं. परीक्षा में कुल 6529 परीक्षार्थी शामिल होंगे. बताया कि 1:30 बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी. इसके अलावा वर्जित सामानों की परीक्षा केंद्र के भीतर ले जाने की अनुमति नहीं दी जायेगी. परीक्षा संचालन के लिए 26 दंडाधिकारी व 13 महिला स्टैटिक मजिस्ट्रेट को लगाया गया है. इसके अलावा सात की संख्या में गश्ती दल मजिस्ट्रेट व सात की संख्या में पुलिस पदाधिकारी को लगाया गया है. सभी परीक्षा केंद्रों को चार जोन में बांटते हुए चार जोनल मजिस्ट्रेट उड़नदस्ता दल बनाया गया है. सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा अवधि में जैमर की व्यवस्था रखी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है