शेरघाटी. आमस थाना पुलिस ने सांवकला टोल प्लाजा के पास हरियाणा नंबर की कार से 680 लीटर स्पिरिट बरामद किया है. बुधवार को इस संबंध में एएसपी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जानकारी दी. उन्होंने बताया कि गया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शेरघाटी की ओर से एक चार पहिया वाहन के माध्यम से औरंगाबाद की ओर अवैध रूप से स्पिरिट की बड़ी खेप ले जायी जा रही है. सूचना के आधार पर पुलिस ने टोल प्लाजा के पास वाहनों की जांच शुरू की. जांच के दौरान एक कार पुलिस को देखकर तेजी से भागने लगी, जिसे पुलिस बल ने घेरकर पकड़ लिया. हालांकि, अंधेरे का फायदा उठाकर चालक भागने में सफल हो गया. वाहन की तलाशी लेने पर उसमें 17 गैलन में भरी कुल 680 लीटर स्पिरिट जब्त की गयी. पुलिस ने वाहन सहित स्प्रिट को जब्त कर लिया है. मामले को लेकर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह कार किसकी है और स्पिरिट की यह खेप कहां से लाकर कहां ले जायी जा रही थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है