मानपुर. बुनियादगंज थाने की पुलिस ने शहीद ईश्वर चौधरी हॉल्ट के उत्तर स्थित शिवचरण लेन मुहल्ले से 10 लीटर महुआ शराब के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मानपुर टीओपी पुलिस ने महिला को पकड़कर बुनियादगंज थाना को सौंपा. गिरफ्तार महिला की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मलाहटोली मुहल्ले, देवी स्थान के समीप की रहने वाली कौशल्या देवी (पति शिव पासवान) के रूप में की गयी है. अपर थानाध्यक्ष धनु प्रसाद सिंह ने बताया कि महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. वहीं दूसरी ओर, मुफस्सिल थाने की पुलिस ने भदेजा पंचायत अंतर्गत भदेजी गांव के एक बंद घर से 60 लीटर महुआ शराब बरामद की है. पुलिस के अनुसार, शराब धंधेबाज बंद घर का इस्तेमाल शराब छुपाने के लिए कर रहा था ताकि किसी को इसकी जानकारी न हो सके. छापेमारी अभियान का नेतृत्व कर रहे एसएस अजय कुमार ने बताया कि घर के मालिक दूसरे शहर में काम करने गए हुए हैं और इसी का फायदा उठाकर शराब धंधेबाज ने घर को गोदाम बना रखा था. गुप्त सूचना के आधार पर की गयी इस कार्रवाई में शराब बरामद की गई और धंधेबाज की पहचान भी कर ली गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है