गया. कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से गया शिक्षा विभाग को प्राप्त शिकायतों में 70 फीसदी का निबटारा किया गया है. यहां 1494 में 1053 मामलों का निष्पादन किया जा चुका है. वहीं 441 शिकायतों का निष्पादन नहीं किया गया है. सबसे अधिक मामले बेलागंज और डुमरिया प्रखंड में हैं. इस मामले में गुरारू प्रखंड में एक भी मामले लंबित नहीं हैं. वहीं 441 शिकायतों के लंबित मामले के निष्पादन के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ ओमप्रकाश ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व नगर निगम उतरी व दक्षिणी भाग के विद्यालय अवर निरीक्षकों को निर्देश दिया है. कहा गया है कि परिवाद पत्रों की जांच करने और प्रतिवेदन अपलोड करने के लिए सभी को यूजर आइडी व पासवर्ड उपलब्ध कराये गये हैं, उसके बाद भी अधिकारी इस कार्य में रूचि नहीं ले रहे हैं. इसके कारण 441 मामले लंबित है. सभी को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने संभाग व प्रखंड से संबंधित सीसीसी से प्राप्त परिवादों की जांच करते हुए उसका प्रतिवेदन अविलंब अपलोड करना सुनिश्चित करें. शिकायतों का निष्पादन लंबित रहने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी. शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पटना से इसकी समीक्षा की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है