गया. राजकीय पॉलिटेक्निक गया में छात्र-छात्राओं के प्लेसमेंट के लिए सुब्रोस लिमिटेड कंपनी को आमंत्रित कर पुल कैंपस का आयोजन किया गया. बिहार राज्य के विभिन्न पॉलिटेक्निक संस्थानों के छात्रों-छात्राओं ने राजकीय पॉलिटेक्निक गया में आयोजित पुल कैंपस में भाग लिया. प्लेसमेंट सेल के संयोजक सन्नी कुमारी ने बताया कि सुब्रोस लिमिटेड कंपनी के मानेसर प्लांट गुड़गांव शाखा के लिए कुल 67 प्रतिभागियों का चयन किया गया. वहीं करसन पुरा प्लांट अहमदाबाद शाखा के लिए कुल 60 प्रतिभागियों का चयन किया गया. कुल 127 प्रतिभागियों में गया से 75, बांका से सात, जहानाबाद से तीन, अरवल से चार, भोजपुर से दो, पटना से पांच, रोहतास से 25, औरंगाबाद से तीन व किशनगंज से तीन विद्यार्थियों का चयन हुआ. संस्थान के प्रिंसिपल डॉ हिरण कुमार सिंह ने बताया कि संस्थान में पुल कैंपस में अन्य जिलों के संस्थान के छात्रों को भी डिजिटल मीडिया के माध्यम से भाग लेने के लिए सूचित किया गया. भविष्य में भी इस तरह के कैंपस चयन कि प्रक्रिया जारी रहेगी. प्राचार्य ने सभी चयनित छात्रों को बधाई दी है. कैंपस इंचार्ज विनोद कुमार व अन्य शिक्षकों द्वारा भी इस उपलब्धि के लिए प्रसन्नता जाहिर की. सभी चयनित छात्रों को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है