ग्या न्यूज : अक्षय तृतीया आज, ब्रांडेड कंपनियों के आभूषणों के कारोबार पर महंगाई का असर नहीं
लोकल मेड के कारोबार की चमक भी पड़ रही फीकी
संवाददाता, गया.
अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को मनाया जायेगा. अक्षय तृतीया पर भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की पौराणिक व सनातनी मान्यता रही है. मान्यता है कि अक्षय तृतीया तिथि को किये गये पूजा-पाठ व दान करने से मिलने वाला फल कभी नष्ट नहीं होता, बल्कि वह अक्षय रहता है. अक्षय तृतीया तिथि को सोने-चांदी की खरीदारी का भी महत्व हिंदू धार्मिक ग्रंथों में वर्णित है. इस तिथि को खरीदी गयी वस्तु भी अक्षय रहता है. इस मान्यता को लेकर शहर के अधिकतर सोने-चांदी की दुकानों के प्रोपराइटर ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के लुभावने ऑफर दे रहे हैं. कहीं मेकिंग चार्ज में छूट दी जा रही है, तो कहीं सोने की सशर्त खरीदारी पर कुछ न कुछ उपहार दिये जा रहे हैं. लेकिन, सोने चांदी की आसमान छूती कीमतों ने इस कारोबार की चमक फीकी कर डाली है, जबकि ब्रांडेड कंपनियों के सोने-चांदी के आभूषणों के कारोबार पर महंगाई का कोई असर नहीं है. ब्रांडेड कंपनी की दुकानों पर प्री बुकिंग ग्राहकों द्वारा करायी जा रही है. अधिकतर ग्राहक सोने का सिक्का, चूड़ी व अंगूठी का ऑर्डर बुक करा रहे हैं.ब्रांडेड कंपनियों की दुकानों के संचालकों ने बताया कि जनवरी से अप्रैल 2025 तक सोने-चांदी के दामों में 25 प्रतिशत तक वृद्धि हुई है. अक्षय तृतीया को लेकर कारोबार सामान्य गति से चल रहा है. लोग सोने-चांदी की कीमत में कमी होने का इंतजार कर रहे हैं. अक्षय तृतीया के दिन कारोबार काफी ठीक होने की पूरी उम्मीद है. लोकल मेड सोने-चांदी से बने आभूषणों की दुकानों पर अक्षय तृतीया की खरीदारी के लिए ग्राहक पहुंच रहे हैं, लेकिन सोने-चांदी के दाम सुनकर खरीदने की साहस नहीं जुटा पा रहे हैं.कारोबारी की मानें, तो 100 में से केवल 20 प्रतिशत ग्राहकों द्वारा ही अक्षय तृतीया पर खरीदारी की जा रही है. वह भी काफी कम बजट पर. इस बार अक्षय तृतीया पर अधिकतर ग्राहक 1000 से 10 हजार रुपये तक सोने चांदी से बने आभूषणों की खरीदारी कर रहे हैं, जबकि बीते वर्ष अक्षय तृतीया पर 1000 से 50 हजार रुपये तक के सोने-चांदी से बने आभूषणों की खरीदारी ग्राहकों द्वारा की गयी थी. इस कारोबार से जुड़े अधिकतर कारोबारी का मानना है कि इस बार अक्षय तृतीया पर सोने-चांदी का कारोबार बीते वर्ष की तुलना में 80 प्रतिशत तक कम हो सकता है.
कहते हैं कारोबारी
अक्षय तृतीया पर ब्रांडेड कंपनियों के सोने-चांदी के आभूषणों की डिमांड काफी ठीक-ठाक शुरू हुई है. कीमत बढ़ने का कारोबार पर कोई खास असर नहीं है. इस पर्व पर खरीदारी की परंपरा रही है. चार माह में सोने-चांदी की कीमत में 25 प्रतिशत तक वृद्धि होने के बावजूद लोग खरीदारी करेंगे ही. कारोबार काफी ठीक होने की पूरी संभावना है.अमित जैन,
प्रोपराइटर- जैनम आर्नामेंट, गया
अक्षय तृतीया को लेकर ब्रांडेड सोने-चांदी से बने आभूषणों का कारोबार ठीक-ठाक शुरू हुआ है. 30 अप्रैल तक कई लुभावने ऑफर चलाये जा रहे हैं. ग्राहक इसका लाभ भी ले रहे हैं. प्री ऑर्डर की बुकिंग काफी ठीक चल रही है. 100 प्रतिशत एक्सचेंज वैल्यू, मेकिंग चार्ज में डिस्काउंट समेत कई आकर्षक व लुभावने ऑफर आम ग्राहकों के लिए कंपनी द्वारा चलाये जा रहे हैं.राजीव रंजन शर्मा,
प्रबंधक, तनिष्क शोरूम, गया
सोने-चांदी के दाम में प्रतिदिन उतार-चढ़ाव होने के कारण खरीदारी को लेकर ग्राहकों में दाम कमने का संशय बना हुआ है. इसके कारण कारोबार काफी धीमी गति से चल रहा है.नीरज कुमार वर्मा,
उपाध्यक्ष- बुलियन एसोसिएशन, गया
सोने-चांदी की कीमत में कभी तेजी आ रही है, तो कभी एक दिन में पांच हजार रुपये तक डाउन हो जाता है. कीमत में रोज उतार चढ़ाव होने से ग्राहक अक्षय तृतीया की खरीदारी को लेकर निर्णय नहीं ले पा रहे हैं. इसके कारण अक्षय तृतीया का ऑर्डर काफी कम मिल रहा है.वीरेंद्र कुमार,
कारोबारी- सोना चांदीB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है