गया. जिले के सभी प्रखंडों की 54 पंचायतों में महिला संवाद कार्यक्रमों का आयोजना किया गया. इन आयोजनों का उद्देश्य महिलाओं को संवाद रथों की मदद से सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जानकारी देना है, जिससे ग्रामीण महिलाओं को इसका लाभ प्राप्त हो सकें. जहां तकनीकी बाधाओं ने टीवी स्क्रीन का प्रदर्शन बाधित किया, वहां प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूरा किया गया. इसी के साथ, योजनाओं की विस्तृत जानकारी वाले लीफलेट्स भी वितरित किये गये. महिलाओं को मुख्यमंत्री के ””””दीदियों के नाम संदेश पत्र”””” भी प्रदान किये गये, जो शुक्रवार से शुरू हुआ. यह कार्यक्रम जिले के 3167 ग्राम संगठनों में लगभग दो महीनों तक चलाया जाना है. अब तक, 408 ग्राम संगठनों के माध्यम से लगभग 80,000 महिलाओं ने महिला संवाद कार्यक्रमों हिस्सा लिया है. महिला संवाद कार्यक्रमों में सरकारी योजनाओं जैसे कि कन्या उत्थान योजना, महिला हेल्पलाइन, मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना आदि पर विस्तार से चर्चा की गयी. इन कार्यक्रमों में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी देखी गयी है, जिन्होंने स्थानीय समस्याओं और सरकारी लाभों पर खुलकर चर्चा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है