23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षक से हथियार के बल पर ₹83,000 की लूट

बेलागंज में दिनदहाड़े अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम

बेलागंज में दिनदहाड़े अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम

प्रतिनिधि, बेलागंज.

बेलागंज थाना क्षेत्र के बेलाडीह गांव के समीप शुक्रवार को अपराधियों ने अगंधा शाहपुर स्थित बच्चु नारायण उच्च विद्यालय में कार्यरत शिक्षक चंदन कुमार से ₹83,000 की लूट कर ली. यह वारदात उस समय हुई जब शिक्षक विद्यालय से लौट रहे थे. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बाइक सवार छह अपराधियों के एक गिरोह ने चंदन कुमार को रोका और हथियार के बल पर मारपीट कर ₹83,000 की नकदी लूट ली. लूट के बाद सभी आरोपित मौके से फरार हो गये. घायल शिक्षक को तत्काल बेलागंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया.

नामांकन शुल्क की राशि थी

शिक्षक चंदन कुमार ने बताया कि विद्यालय में इंटरमीडिएट कक्षा में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है और उक्त राशि उसी नामांकन शुल्क की थी, जिसे वे अपने साथ ला रहे थे. घटना के बाद उन्होंने बेलागंज थाना में लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. इस संबंध में बेलागंज थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि शिक्षक की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel