गया जी. जीपीए हॉस्पिटल के अंदर में सीटी स्कैन के पास रोड पर बड़ा पेड़ गिर गया. अस्पताल प्रबंधक संजय कुमार अंबष्ट ने बताया कि मंगलवार की देर रात एक पेड़ गिर गया. दिन में अगर यह पेड़ गिरती तो दृश्य कुछ और ही होता. इस ंसंबंध में सिविल सर्जन डॉ राजाराम प्रसाद की ओर से डीएफओ को पत्र दिया गया है. लेकिन, अब तक कोई देखने तक नहीं पहुंचा है. उन्होंने बताया कि मेन गेट के पास एक और सूखा हुआ पेड़ ऐसे ही खड़ा है. इसके लिए भी वन विभाग को पत्र दिया गया है. यहां का पेड़ भी कभी गिर सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है