नीमचक बथानी. प्रखंड क्षेत्र के सरबहदा थाना अंतर्गत नैली महादलित टोले में शुक्रवार को करेंट की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार नैली गांव निवासी बबलू मांझी का 11 वर्षीय पुत्र अमन कुमार रास्ते से जा रहा था अचानक रास्ते पर गिरे हुई बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आने से उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार गांव के ही एक व्यक्ति के द्वारा खंभे के सहारे बिजली उपयोग करने के लिए तार ले जाया गया था. गुरुवार को तेज हवा की वजह से तार टूट कर गिर गया था. घटना से आहत परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था. वहीं गांव में मातम का माहौल छाया हुआ है. थानाध्यक्ष अक्षय कुमार गुप्ता ने बताया कि बिजली प्रवाहित तार के संपर्क में आने से बच्चे की मौत हो गयी है. शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है. अभी तक मामले में कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुई है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है