थाने में शिकायत दर्ज
प्रतिनिधि, बांकेबाजार.
प्रखंड के बांकेधाम मंदिर में पूजा करने आये श्रद्धालु की बाइक की चोरी कर ली गयी. इस मामले में रोशनगंज थाना क्षेत्र के चौगाईं गांव के रहने वाले पीड़ित आशुतोष कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ने यह उल्लेख किया है कि वह रविवार की सुबह में अपनी अपाचे बाइक से बांकेधाम मंदिर में पूजा करने गया था. वह अपनी बाइक मंदिर जाने वाली सीढ़ी के नीचे खड़ी कर पहाड़ी पर स्थित मंदिर में पूजा करने चला गया. पूजा करके जब लौटा, तो वहां से बाइक गायब थी. बाइक गायब होने के बाद इधर-उधर खोजबीन की, परंतु कहीं नहीं पता चला. इसके बाद पीड़ित की ओर से बांकेबाजार थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस संबंध में थानाध्यक्ष मंटू कुमार ने बताया कि बाइक चोरी के मामले में पीड़ित की ओर से थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है