26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : खेलते-खेलते नदी में गिरा चार साल का बच्चा, तलाश जारी

Gaya News : प्रखंड के केनार पहाड़पुर पंचायत स्थित उसरी गांव में मंगलवार को एक हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया.

वजीरगंज. प्रखंड के केनार पहाड़पुर पंचायत स्थित उसरी गांव में मंगलवार को एक हृदयविदारक घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया. गांव के प्रमोद यादव के चार वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार घर के बाहर खेलते हुए जकोहरी नदी के किनारे बने गाइडवाल पर चला गया, जहां पैर फिसलने से वह नदी में गिर गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार प्रेम अपने एक साथी बच्चे के साथ गाइडवाल पर चल रहा था, तभी हादसा हुआ. साथी बच्चे ने भागकर परिजनों को सूचना दी, जिसके बाद घर में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने तत्काल बच्चे को पानी में खोजने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिली. सूचना मिलते ही वजीरगंज पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया. हालांकि देर शाम तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल पाया था.

बेटे के डूबने की खबर सुनते ही छत से गिरा पिता, गंभीर रूप से घायल

इधर, घटना की जानकारी जैसे ही प्रमोद यादव को दिल्ली में मिली जहां वे एक निर्माणाधीन इमारत में राजमिस्त्री का काम कर रहे थे उन्होंने घबराहट में तीसरी मंजिल से नीचे उतरने की कोशिश की, लेकिन संतुलन खो बैठने के कारण गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. बच्चे की मां और परिजन बदहवास हैं. गांव में चिंता का माहौल बना हुआ है. एसडीआरएफ की टीम द्वारा बुधवार सुबह तक सर्च ऑपरेशन जारी रहने की उम्मीद है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel