बोधगया़ बोधगया स्थित बीएमपी परिसर में चल रही होमगार्ड की बहाली में शामिल होने आयी एक युवती के साथ एंबुलेंस में दुष्कर्म की घटना सामने आयी है. पुलिस ने इस मामले में एंबुलेंस चालक और प्रतिनियुक्त तकनीशियन को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों की मेडिकल जांच भी करायी गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार को होमगार्ड बहाली के दौरान शारीरिक परीक्षा देते समय एक युवती की तबीयत अचानक बिगड़ गयी थी. वह अचेत हो गयी, जिसके बाद उसे इलाज के लिए बीएमपी परिसर में तैनात एंबुलेंस से मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेजा गया.
रास्ते में दुराचार, अस्पताल पहुंचने पर हुआ खुलासा
अस्पताल पहुंचने के बाद जब युवती को होश आया तो उसने अपने साथ दुष्कर्म होने की जानकारी अस्पताल के चिकित्सकों को दी. युवती ने बताया कि रास्ते में एंबुलेंस के ड्राइवर और टेक्नीशियन ने उसके साथ दुराचार किया. चिकित्सकों की सूचना पर मेडिकल टीम का गठन कर युवती की जांच करायी गयी और घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस की पहचान कर आरोपित ड्राइवर और टेक्नीशियन को गिरफ्तार कर लिया तथा दोनों की मेडिकल जांच करायी गयी है. इस संबंध में बोधगया थाने में केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, शनिवार को प्रेसवार्ता के माध्यम से पूरे मामले की विस्तृत जानकारी दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है