गुरारू.
प्रखंड के महिमापुर गांव में रुद्र महायज्ञ सह भगवान शिव प्राणप्रतिष्ठा महायज्ञ को लेकर सोमवार को भव्य कलशयात्रा निकाली गयी. इस दौरान सैकड़ों कुंवारी कन्याएं और महिलाओं ने अपने सिर पर कलश धारण कर नगर भ्रमण किया. सात दिवसीय महायज्ञ को लेकर पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ है. शोभायात्रा यज्ञ स्थल से निकल कर डीहा पहाड़ के निकट तालाब घाट पहुंची. श्री दिवाकर मिश्र जी ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच वरुण देव का आह्वान कर कलश में जल संग्रह कराया. इसके बाद कलश यात्रा नवनिर्मित शिव मंदिर परिसर में पहुंची. कलश को यज्ञ पंडाल में स्थापित किया गया. इस मौके पर यज्ञ समिति के अध्यक्ष अमरेंद्र सक्सेना, सचिव अरुण सिंह, कोषाध्यक्ष दिलीप सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष संजय कुमार चंद्रवंशी, पूर्व उपप्रमुख संजीत कुशवाहा, दुर्गा पासवान, सरपंच भुनेश्वर पासवान, पूर्व मुखिया संजय पासवान, मिथलेश यादव, पंकज कुमार, अरविंद कुमार, भाजपा नेता राणा रंजीत सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है