गया जी. ड्रग्स विभाग और नार्कोटिक्स टीम ने शुक्रवार की देर शाम कोतवाली थाना क्षेत्र के कुमार कॉलोनी स्थित दो जगहों पर छापेमारी कर करीब तीन करोड़ रुपये की नकली और नशीली दवाएं जब्त की हैं. यह कार्रवाई बीते दिनों गिरफ्तार आरोपित डब्लू कुमार की निशानदेही पर की गयी. असिस्टेंट ड्रग कंट्रोलर विजय कुमार के अनुसार, बरामद दवाओं में नकली एंटीबायोटिक्स, प्रतिबंधित नशीली गोलियां व कैप्सूल शामिल हैं. यह छापेमारी पूर्व में रामशीला और रंग बहादुर रोड में हुई छापेमारी की कड़ी में की गयी, जिसमें पहले ही 300 से अधिक कार्टन नशीली दवा बरामद की गयी थी. पहले की छापेमारी में एक मैनेजर और दो स्टाफ को गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में उन्होंने अन्य ठिकानों का खुलासा किया, जिसके आधार पर यह कार्रवाई की गयी. अन्य ठिकानों पर भी देर रात तक छापेमारी जारी रहने की संभावना है. विभाग ने इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर गिरफ्तारी की दिशा में कदम तेज कर दिये हैं. ड्रग कंट्रोल विभाग ने स्पष्ट किया है कि स्वास्थ्य सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. आम जनता से अपील की गयी है कि वे किसी भी प्रकार की संदिग्ध दवा बिक्री या वितरण की सूचना तत्काल स्थानीय प्रशासन या पुलिस को दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है