आमस.
थाना क्षेत्र के गम्हरिया टोला बंकट में गुरुवार की रात जहर खाने से एक राजमिस्त्री की मौत हो गयी है. आमस थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि मृतक राजमिस्त्री तीस वर्षीय बबलू खान के शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया गया है. लोगों का कहना है की जहर खाने से मौत हुई है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में मृतक के भांजे ने केस दर्ज कराया है और मृतक की पत्नी व साला पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक राजमिस्त्री हमेशा नशे में रहता था और पत्नी की पिटाई भी करता था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है