गया न्यूज : पुलिस ने की छापेमारी
प्रतिनिधि, शेरघाटी.
गया पुलिस ने शेरघाटी थाना क्षेत्र के बनिया बरौन गांव से गुप्त सूचना के आधार पर एक दो नाली बंदूक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी एएसपी शैलेंद्र सिंह ने दी. उन्होंने कहा कि एसएसपी के निर्देश पर विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस को बनिया बरौन गांव के रहुल अमीन उर्फ ओसामा के घर में अवैध हथियार छिपा कर रखे जाने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस रहुल के घर छापेमारी करने पहुंची. वहां पुलिस को देखकर वह भागने लगा. हालांकि, सशस्त्र बल के सहयोग से उसे पकड़ लिया गया. जब पूछताछ के आधार पर उसके कमरे की विधिवत तलाशी ली गयी, तो जमीन पर बिस्तर के नीचे एक लोहे व लकड़ी से निर्मित दो नाली बंदूक बरामद हुई. उन्होंने बताया कि इस दौरान पुलिस ने एक मोबाइल भी जब्त किया है, जिसकी जांच की जा रही है. पकड़े गये व्यक्ति से बरामद हथियार के बारे में जब पूछताछ की गयी, तो उसने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. उसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है