नगर पंचायत में सामान्य बोर्ड की बैठक में लिया गया निर्णय
प्रतिनिधि, खिजरसराय.
खिजरसराय नगर पंचायत सभागार में सामान्य बोर्ड की बैठक नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकू देवी की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में नगर पंचायत में कचरा उठाव और सेक्शन मशीन संचालन के लिए ट्रैक्टर खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी. नगर पंचायत में सब्जी मंडी प्रस्तावित जमीन पर बनाने के लिए भी इस बैठक में चर्चा हुई. नगर पंचायत के वार्ड काउंसलर संदीप सिंह ने समानुपातिक रूप से विकास कार्यों के लिए गयी राशि का बंटवारा करने की मांग की. वहीं, 25 -26 की योजनाओं पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. पुराने नाली की मरम्मत के दौरान कुछ वार्ड में कार्य की अधिकता के कारण उस कार्य को करने पर भी चर्चा हुई. नगर पंचायत क्षेत्र में नये पार्क और वाटर पार्क बनने पर भी चर्चा की गयी. इस पर सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान की. वहीं, यात्री शेड को लेकर भी बैठक में चर्चा की गयी. नगर पंचायत के लोगों को जन्म प्रमाणपत्र बनाने में आ रही समस्याओं को लेकर भी वार्ड काउंसलर ने नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के समय सवाल उठाया. छूटे घरों में डस्टबिन और बड़े डस्टबिन की खरीद को लेकर भी आज की बैठक में चर्चा की हुई. नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए नये कार्यालय कक्ष का भी उद्घाटन किया गया. मौके पर नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी अंशुल पांडे, प्रीति सुमन, उपमुख पार्षद स्वाति सिंन्हा, कुमारी अनिता, शीला देवी, गिरीश तिवारी, संदीप सिंह, सत्यजीत चंद्र सैनिक, संगीता देवी समेत अन्य उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है