25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : मुख्यमंत्री ने हर क्षेत्र में प्रगति व सुशासन का नया मानक प्रस्तुत किया है

Gaya News : मीडिया व सोशल मीडिया की बदलती भूमिका को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को बोधगया में जदयू द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया.

बोधगया. मीडिया व सोशल मीडिया की बदलती भूमिका को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को बोधगया में जदयू द्वारा दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने किया, जबकि अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने की. प्रशिक्षण शिविर में राज्य भर से आये जिला प्रवक्ताओं, मीडिया सेल के प्रदेश पदाधिकारियों और जिलाध्यक्षों ने हिस्सा लिया. प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागियों को सोशल मीडिया पर प्रभावी ढंग से संवाद स्थापित करने व तकनीकी रूप से दक्ष बनने के लिए महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिये गये. बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में डबल इंजन की एनडीए सरकार हर दिन विकास के नये आयाम स्थापित कर रही है. पिछले 19 वर्षों के कार्यकाल में मुख्यमंत्री ने राज्य के हर क्षेत्र में प्रगति व सुशासन का नया मानक प्रस्तुत किया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान दौर में सोशल मीडिया एक शक्तिशाली माध्यम बन चुका है, जिसके जरिये सरकार की नीतियों, उपलब्धियों व विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाया जा सकता है. इसलिए पार्टी कार्यकर्ताओं को चाहिए कि वे सोशल मीडिया पर न केवल अपनी बात प्रभावी ढंग से रखें, बल्कि विपक्ष के हर दुष्प्रचार का तर्कसंगत व तथ्यपरक जवाब भी दें. श्री झा ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पास न कोई उपलब्धि है और न ही कोई स्पष्ट विजन. इसीलिए वे झूठ व भ्रम फैलाकर जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में ‘मिशन 225’ को साकार करने के लिए सोशल मीडिया पर सभी कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लेकर इस प्रशिक्षण शिविर से निकलना चाहिए.

सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों को जनता तक सही रूप में पहुंचाएं : प्रदेश अध्यक्ष

प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि यह वही तपोभूमि है, जहां भगवान बुद्ध ने बोधिवृक्ष के नीचे ध्यान कर आत्मज्ञान प्राप्त किया था. यह धरती सत्य, करुणा और अहिंसा की ज्योति से समूचे विश्व को आलोकित करने वाली रही है. उन्होंने कहा कि इस पवित्र स्थल से बेहतर कोई स्थान नहीं हो सकता जहां हम आत्ममंथन कर अपने विचार, व्यवहार और तकनीकी दक्षता को और सशक्त बना सकें. उन्होंने कहा कि हम आज डिजिटल क्रांति के युग में हैं जहां सोशल मीडिया केवल संवाद का माध्यम नहीं, बल्कि विचार निर्माण, जनमत तैयार करने और संगठन को मजबूत करने का सबसे प्रभावी मंच बन चुका है. ऐसे में यह आवश्यक है कि हमारे कार्यकर्ता इस माध्यम पर प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज कराये और सरकार की योजनाओं व उपलब्धियों को जनता तक सही रूप में पहुंचाएं.

सुशासन और सद्भावना हमारी सरकार की पहचान है : नीरज कुमार

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता एवं विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 19 वर्षों में जो कार्य किये हैं, वे पत्थर पर लकीर की तरह हैं, जो कभी भी मिटाया नहीं जा सकता. सुशासन और सद्भावना हमारी सरकार की पहचान है. उन्होंने कहा कि राजद शासन में 119 से अधिक नरसंहार हुए थे और पिछड़ों, अति-पिछड़ों व दलितों को कभी सम्मान नहीं मिला. यह सच्चाई जनता तक पहुंचानी जरूरी है, ताकि कोई विपक्ष उन्हें गुमराह न कर सके. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि आगामी चुनावों में सोशल मीडिया की भूमिका निर्णायक होगी. ऐसे में यह आवश्यक है कि हम इसे केवल सूचना देने का माध्यम न मानें, बल्कि एक प्रभावशाली रणनीतिक हथियार के रूप में उपयोग करें.

बैठक सह प्रशिक्षण शिविर में हुए शामिल

बैठक में बतौर विशिष्ट अतिथि विधान परिषद सदस्य पार्टी कोषाध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ, पूर्व राज्यसभा सांसद अनिल हेगड़े, प्रदेश प्रवक्ता निहोरा प्रसाद यादव, प्रदेश महासचिव व मुख्यालय प्रभारी स्थापना सह कार्यक्रम संयोजक चंदन कुमार सिंह, प्रदेश महासचिव सह आइटी सेल संयोजक मनीष कुमार, महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्ष सह प्रवक्ता डॉ भारती मेहता, प्रदेश प्रवक्ता अंजुम आरा, प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक झा, हेमराज राम, अरविंद निषाद, परिमल कुमार, नवल शर्मा, मनीष कुमार यादव, अजीत पटेल, जितेंद्र पटेल, मधुरेंद्र पांडेय, किशोर कुणाल सहित कई नेता मौजूद रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel