24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गया ने 2-1 से पूमरे को व बक्सर ने नालंदा को 5-0 से हराया

एस मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे दिन मंगलवार को दो मैच खेले गये.

गया. एस मोइनुल हक फुटबॉल टूर्नामेंट के चौथे दिन मंगलवार को दो मैच खेले गये. पहले मैच में बक्सर ने नालंदा को 5-0 से जबकि दूसरे मैच में गया की टीम ने पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर को दो एक से हराकर पूरे तीन अंक प्राप्त किये. पहला मैच एकतरफा देखने को मिला. पहले हाफ के खेल में बक्सर की टीम के अभिषेक कुमार के द्वारा 25 वें मिनट में किये गये गोल से 1-0 की बढ़त बनायी. जबकि दूसरे हाफ के खेल में उनके खिलाड़ियों के द्वारा चार गोल बनाये गये. 49 वें मिनट और 76 वे मिनट पर अभिषेक कुमार ने तीसरा गोल किया. बक्सर की ओर से जग्गू कुमार ने 54 वें मिनट में व राकेश रंजन ने 83 वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को 5-0 से जीत दिलायी. मैन ऑफ द मैच अभिषेक कुमार बक्सर को दिया गया. दूसरा मैच इसीआर हाजीपुर और गया के बीच खेला गया. दूसरा मैच काफी रोमांचक हुआ. जिसमें गया के खिलाड़ी मो साजिद के क्रॉस पास पर अपनी टीम के लिए पहला गोल बनाया और एक गोल की बढ़त के साथ गया की टीम खेलती रही. एक गोल से पिछड़ने के बाद इसीआर के खिलाड़ी अपने कांबिनेशन का परिचय देते हुए मैच के 27 वें मिनट पर उनके खिलाड़ी के विरुद्ध एक फॉल दिया. निर्णायक कैलाश प्रसाद ने टीम को पेनाल्टी किक अवार्ड किया. इसीआर के खिलाड़ी शिवांग कुमार ने अपनी टीम के लिए गोल बनाकर एक-एक की बराबरी कर दी. मध्यांतर तक दोनों टीम में एक-एक के बराबरी पर खेल रही थी. 74वें मिनट पर गया के खिलाड़ी शाबान मौसम के क्रॉस पास में एक बार फिर मिर्जा गालिब ने अपनी टीम के लिए दूसरा गोल बनाया. इस प्रकार 2-0 की बढ़त गया के पास बरकरार रही. मैच के अंतिम चरणों तक इसीआर रेलवे के खिलाड़ियों ने प्रयास करते रहे परंतु गोल बनाने में कामयाब नहीं हुए. इस तरह गया की टीम 2-1 से मैच को जीतकर पूरे तीन अंक प्राप्त किये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel