गया. 20 मई की प्रस्तावित अखिल भारतीय हड़ताल को सफल बनाने के लिए शनिवार को एक गोष्ठी का आयोजन अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ कार्यालय में हुई. सभा को सीटू के राज्य पदाधिकारी मनोज चौधरी, कौशल किशोर, महेश पासवान, मधु कुमारी, रामखेलावन दास, अबीर अधिकारी, कपिलदेव प्रसाद सिन्हा, अरविंद कुमार सिन्हा, शमीम अहमद, प्रो अली इमाम, अजय वर्मा, रितेश पाठक सहित विभिन्न संगठनों से जुड़े कई अन्य नेताओं ने संबोधित किया. सभा के माध्यम से मांगों पर चर्चा की गयी. उनकी मुख्य मांगों में सभी चार श्रम संहिताओं को तत्काल प्रभाव से निरस्त करने, पीएफआरडीए अधिनियम को निरस्त कर एनपीएस-यूपीएस को समाप्त करने, सभी अंशधारकों को ईपीएस-95 के तहत परिभाषित लाभ पेंशन प्रणाली में लाने, सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित करने, राज्य सरकार के विभागों व सार्वजनिक उपक्रमों में रिक्त पदों को नियमित आधार पर भरने, राज्य वेतन आयोगों का गठन व आठवें केन्द्रीय वेतन आयोग के लाभ सुनिश्चित करने सहित कई अन्य शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है