23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

टिकारी बाजार में वाहन से कैरेट सटा, दुकानदार ने की मारपीट

टिकारी बाजार में मंगलवार सुबह सड़क किनारे फल के कैरेट से वाहन का चक्का सट जाने पर दुकानदार ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर दी.

टिकारी. टिकारी बाजार में मंगलवार सुबह सड़क किनारे फल के कैरेट से वाहन का चक्का सट जाने पर दुकानदार ने एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर दी. इस घटना में घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है. घटना को लेकर बदमा गांव निवासी संतोष कुमार ने टिकारी थाना में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. शिकायत के अनुसार, वह परिजनों के साथ टिकारी से सहवारा जा रहे थे, तभी सड़क पर रखे फल के कैरेट में वाहन का चक्का सट गया. इस पर दुकानदार ने वाहन चालक से बदतमीजी करते हुए मारपीट कर दी. बताया जा रहा है कि दुर्गा स्थान से लेकर बेल्हड़िया मोड़ तक, महावीर मंदिर के सामने से लेकर स्टेट बैंक रोड तक, सब्जी मंडी व खचिया रोड पर फुटपाथी दुकानों की वजह से सड़क पर जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे राहगीरों को काफी परेशानी होती है. पूर्व में नगर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी की गयी थी और दुकानदारों को नगर परिषद कार्यालय के सामने दुकानें लगाने का सुझाव दिया गया था, लेकिन इस दिशा में ठोस पहल नहीं हो सकी. टिकारी के बुद्धिजीवियों और समाजसेवियों ने प्रशासन से बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है. इधर, पुलिस ने शिकायत दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel