गया. डेल्हा थाना क्षेत्र के छोटकी नवादा-गांधी मोड़ मुहल्ले के रहनेवाले कारू पासवान की गोली मार कर हत्या के मामले में उसके पिता इंदल पासवान के बयान पर चंदौती थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें कारू पासवान के मुहल्ले में रहनेवाली पड़ोसन व उनके पति को नामजद आरोपित बनाया गया है. इधर, इस हत्याकांड के खुलासे को लेकर एसएसपी आनंद कुमार के निर्देश पर एक विशेष टीम को गठन किया गया है. इसमें डीएसपी विधि व्यवस्था रविप्रकाश सिंह, चंदौती थानाध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी सहित टेक्निकल सेल के पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया. हालांकि, हत्या के खुलासे को लेकर गठित विशेष टीम कारू पासवान का मोबाइल फोन व नामजद आरोपित बनी पड़ोसन व उनके पति के मोबाइल फोन का सीडीआर खंगालने में जुटी है.
चंदौती थाने को बयान देने के बजाय मगध मेडिकल थाने में कराया फर्द बयान
गया.
चंदौती थाना क्षेत्र के कटारी एफसीआइ मंदिर के पास सोमवार की सुबह रोशन कुमार को गोली मार कर जख्मी कर देने के मामले में एफआइआर दर्ज करने को लेकर चंदौती थाने की पुलिस ने दो-दो बार घायल का बयान लेने का प्रयास किया. लेकिन, घायल ने अपना बयान चंदौती थाने की पुलिस को नहीं देकर मगध मेडिकल थाने में फर्द बयान कराया है. अगले एक-दो दिनों में मगध मेडिकल थाने के फर्द बयान की कॉपी चंदौती थाने में आ जायेगी. इसके बाद उस फर्द बयान पर ही चंदौती थाने में प्राथमिकी दर्ज हो जायेगी. फिलहाल, चंदौती पुलिस अपने तरीके से छानबीन कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है