टिकारी. पंचानपुर स्थित खेल मैदान में आयोजित सद्भावना क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में धनछूही (कोंच) की टीम ने रफीगंज को 65 रनों से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली. फाइनल में टॉस जीतकर रफीगंज ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. धनछूही की ओर से अंकित कुमार ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 17 गेंदों में सात छक्कों की मदद से 57 रन बनाये. नारायण ने भी 10 गेंदों पर छह छक्के लगाकर 40 रन बनाये. टीम ने छह ओवर में कुल 118 रन बनाये. लक्ष्य का पीछा करने उतरी रफीगंज की टीम 53 रन पर ऑल आउट हो गयी. अंकित कुमार को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब मिला. विजेता टीम के कप्तान रंजन कुमार को 20,000 रुपये नगद और ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम के कप्तान सन्नी कुमार को 7,500 रुपये नगद और ट्रॉफी दी गयी. मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा प्रवक्ता संतोष कुमार गुप्ता, शिवनगर पंचायत के सरपंच सुनील शर्मा, केर पंचायत के मुखिया शशि कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे. अतिथियों का स्वागत टूर्नामेंट के अध्यक्ष अमित कुमार और आयोजक मंडल के सदस्यों ने अंगवस्त्र व बुके देकर किया. अमित कुमार ने सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खेल जीवन में प्रतिस्पर्धा की भावना पैदा करता है, जिससे हम आगे बढ़ते हैं. भाजपा प्रवक्ता संतोष कुमार गुप्ता ने भी कहा कि खेल शारीरिक व मानसिक विकास के लिए जरूरी है और इससे ग्रामीण क्षेत्रों में भाईचारा बढ़ता है. अंपायर की भूमिका में रोहित कुमार और नीरज कुमार, कमेंट्री में रत्नेश कुमार व अक्षय पाठक तथा स्कोरिंग में सौरभ कुमार और सुशील कुमार ने योगदान दिया. इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में गणपति फिल्म्स और बबलू वर्मा ज्वेलर्स सहित कई लोगों का विशेष सहयोग रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है