नोट- यह खबर नालंदा व जहानाबाद जिले से जुड़ी है
जहानाबाद के घरनई गांव के रहनेवाले थे
फोटो- गया खिजरसराय- 2500- दारोगा श्यामनंदन दास का फाइल फोटो. खिजरसराय.
खिजरसराय थाना क्षेत्र के केनी पुल के पास सड़क दुर्घटना में नालंदा जिले के बेन थाने में पोस्टेड 53 वर्षीय दारोगा श्याम नंदन दास की घटनास्थल पर मौत हो गयी. घटना सोमवार की अहले सुबह चार बजे की है. घटना की जानकारी मिलने के बाद खिजरसराय थाने की पुलिस पहुंची और घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी. परिजन सूचना मिलते ही भागे-भागे पहुंचे. घटना के समय दारोगा पुलिस की वर्दी में थे. जानकारी के अनुसार, दारोगा श्याम नंदन दास जहानाबाद जिले के घरनई गांव के रहनेवाले थे. घटना की जानकारी मिलने के बाद दारोगा के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज भेज दिया और पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया. दारोगा की मौत किस वाहन की चपेट में आने से मौत हुई, यह पता नहीं चल सका. हालांकि, पुलिस वाहन का पता लगाने में जुटी है. घटना का समय सुबह चार बजे होने के कारण सड़क पर राहगीर नहीं थे. बेलगाम रफ्तार में वाहनों के रहने के कारण आये दिन सड़क दुर्घटना में मौत हो रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है