28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gaya News : छापेमारी के बाद कार्रवाई के लिए राज्य कर आयुक्त के निर्देश पर गठित की जायेगी टीम

Gaya News : मगध प्रमंडल वाणिज्य कर गया अंचल के अधीन सासाराम व औरंगाबाद के तीन छड़-सीमेंट प्रतिष्ठानों में बीते दिन की गयी छापेमारी के बाद आगे की कार्रवाई के लिए राज्य कर अपर आयुक्त संजय कुमार के निर्देश पर टीम गठित की जायेगी.

गया. मगध प्रमंडल वाणिज्य कर गया अंचल के अधीन सासाराम व औरंगाबाद के तीन छड़-सीमेंट प्रतिष्ठानों में बीते दिन की गयी छापेमारी के बाद आगे की कार्रवाई के लिए राज्य कर अपर आयुक्त संजय कुमार के निर्देश पर टीम गठित की जायेगी. मगध प्रमंडल राज्य कर अपर आयुक्त (प्रशासन) मोहन कुमार ने बातचीत के क्रम में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान प्रतिष्ठानों के प्रोपराइटर द्वारा स्टॉक रजिस्टर व बिलिंग वाउचर का डिटेल्स उपलब्ध नहीं कराया गया था, इसलिए कर चोरी की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है. हालांकि उन्होंने कहा कि जब तक प्रोपराइटर द्वारा सभी तरह के कागजात उपलब्ध नहीं करा दिये जाते तब तक आगे की कार्रवाई के लिए राज्य कर अपर आयुक्त के निर्देश का इंतजार करना होगा. उन्होंने बताया कि छापेमारी की पूरी जानकारी व वस्तु स्थिति से राज्य कर आयुक्त संजय कुमार को अवगत करा दिया गया है. उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई के लिए अब राज्य कर आयुक्त के निर्देश के बाद ही टीम का गठन किया जायेगा. मालूम हो कि वाणिज्य कर विभाग की अलग-अलग टीम द्वारा बुधवार को औरंगाबाद व सासाराम में संचालित छड़ व सीमेंट की तीन थोक दुकानों में सहित गया के कंडी नवादा स्थित एक गोदाम में दोपहर बाद से देर रात तक छापेमारी की गयी थी. छापेमारी के दौरान न तो स्टॉक रजिस्टर और न ही बिक्री पंजी बिलिंग रजिस्टर उपलब्ध कराया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel