बोधगया. चेरकी थाना क्षेत्र के बरैनी गांव में रविवार को 44 वर्षीय मंजू कुमारी ने दुपट्टे का फंदा बना कर अपने कमरे में लगे पंखे से झूल गयी. उसके चार बच्चे भी हैं. इसकी सूचना पर पहुंची चेरकी थाने की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया व परिजनों को सौंप दिया. थानाध्यक्ष ट्विंकल सिंह ने बताया कि अलीपुर थाना क्षेत्र के रूपसपुर गांव की रहने वाली मंजू की शादी बरैनी के श्याम किशोर प्रसाद के साथ हुई थी. उनके चार बच्चे भी हैं व बड़ी बेटी लगभग 15 वर्ष की है. इस संबंध में मृतिका की मां ने आवेदन में बताया है कि मंजू काफी चिड़चिड़ा रहा करती थी व बच्चों के साथ मारपीट भी किया करती थी. उसकी मां ने मंजू का किसी अन्य व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग की भी बात कही है. इसी बात को लेकर संभवत: फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम का रिपोर्ट आने के बाद मामले की विशेष जांच की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है