बांकेबाजार. शेरघाटी-इमामगंज मुख्य मार्ग पर शंकरपुर गांव के समीप दो इ-रिक्शा की टक्कर में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. घायल महिला की पहचान लुटुआ थाना क्षेत्र के रहने वाले विशाल भुइंया की 45 वर्षीय पत्नी क्रांति देवी के रूप में हुई है. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांकेबाजार में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा प्रारंभिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल रेफर कर दिया गया है. परिजनों ने बताया कि घायल महिला बांकेबाजार से कुछ सामान लेकर इ-रिक्शा पर बैठकर अपने घर गेजना जा रही थी. इसी दौरान इमामगंज की ओर से आ रहे इ-रिक्शे में टक्कर हो गयी. इसमें महिला इ-रिक्शा से नीचे गिर गयी और वह घायल हो गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है