बालू में दफनाया गया था शव, पुलिस कर रही जांच
प्रतिनिधि, आमस.
थाना क्षेत्र की महुआवां पंचायत के चिताब खुर्द गांव के समीप मोरहर नदी से एक महिला का शव बरामद हुआ. आमस थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि नदी के बालू में करीब 35-40 वर्ष की एक महिला का शव दफन था. उसे निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि शव की पहचान नहीं हुई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार की सुबह नदी में शव होने की सूचना थाना को प्राप्त हुई. इसके बाद तुरंत पुलिस पहुंची और शव बालू से निकाला गया. इधर, शव मिलने की सूचना पाकर नदी में पहुंचे शेरघाटी एएसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि अज्ञात महिला का शव बरामद होने के बाद एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है, जो जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि शव देखने के बाद ऐसा लगता है कि यह घटना दो-तीन दिन पूर्व हुई है. मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर नेयाज अहमद भी मौजूद थे. महिला का शव मिलने की खबर पाकर नदी में काफी संख्या में लोग जुट गये थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है