24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बांध में डूबने से युवक की मौत

बोधिबिगहा में ससुराल आने के दौरान घटी घटना

बोधिबिगहा में

ससुराल आने के दौरान घटी घटना

झारखंड के पलामू का रहने वाला है युवक

प्रतिनिधि, डुमरिया.

डुमरिया प्रखंड के बोधि थाना क्षेत्र के केवला खुर्द गांव में गहरे पानी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. युवक ससुराल आ रहा था. यहां शौच के दौरान गड्ढे में पैर फिसलने से गहरे पानी में जा डूबा, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान झारखंड के पलामू जिले के नौडीहा थाना क्षेत्र के बारा कठौतिया निवासी स्वर्गीय रामधनी ठाकुर के 32 वर्षीय पुत्र अरुण ठाकुर के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार, अरुण कुमार मंगलवार को ससुराल भदवर थाना क्षेत्र अंतर्गत झंगट गांव आ रहा था. रास्ते में परमेश्वरी बांध के पास शौच के लिए रुका. इसी दौरान पैर फिसलने से जलजमाव वाले गहरे पानी में जा गिर गया. घटना संध्या के करीब की बतायी जा रही है. इससे किसी को इसका पता तक नहीं चल सका. जब देर रात तक अरुण ससुराल नहीं पहुंचा, तो चिंता हुई. ससुराल व घर वाले खोज खबर लेना शुरू कर दिये. अंततः गुरुवार को ग्रामीणों को गांव के समीप बांध में पानी के ऊपर एक शव दिखायी दिया. इसकी सूचना लोगों ने स्थानीय थाने की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही बोधि बिगहा थाना प्रभारी मुंडेश्वर प्रसाद अन्य पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे. मामले की छानबीन करते हुए शव को पानी से बाहर निकालकर पहचान करायी. मृतक की पहचान अरुण कुमार ठाकुर के रूप में हुई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में बोधि बिगहा थाना प्रभारी मुंडेश्वर प्रसाद ने बताया कि प्रारंभिक जांच में डूबने से मौत प्रतीत हो रही है. परिजन भी इसे हादसा मान रहे हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की प्रक्रिया की जायेगी.

परिवारों में मचा कोहराम

इस घटना के बाद घर और ससुराल दोनों जगहों पर कोहराम मच गया है. परिजन बेसुध हैं और गांव में मातम पसरा हुआ है. ग्रामीणों ने घटना को अत्यंत दुखद बताया है. प्रशासन से जलजमाव वाले स्थानों पर चेतावनी बोर्ड और बैरिकेडिंग जैसी आवश्यक व्यवस्था की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel