आमस.
थाना क्षेत्र में शनिवार को जीटी रोड पर महापुर के नजदीक टोटो और बाइक की जोरदार टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मृत्यु हो गयी. हालांकि सांत्वना के लिए स्थानीय लोग उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमस ले गये थे. अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश प्रसाद ने बताया कि अस्पताल आने के पूर्व ही युवक की मौत हो चुकी थी. बताया जाता है कि युवक के सिर में गंभीर चोटें आने के कारण मौके पर ही मौत हो गयी थी. युवक की पहचान बांकेबाजार थाना क्षेत्र के ढिंगिला टोला केवाल निवासी इंदुल मांझी के 19 वर्षीय पुत्र दिनेश कुमार के रूप में की गयी है. आमस थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि शव को कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है