इमामगंज. मंझौली गांव निवासी दिलीप ठाकुर की शुक्रवार रात तबीयत बिगड़ने के कारण मौत हो गयी. उनकी अकाल मृत्यु की खबर से पूरे गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों के अनुसार, 26 जुलाई को सुल्तानगंज से गंगाजल लेकर दिलीप ठाकुर कांवर यात्रा पर निकले थे. उन्होंने बाबा बैद्यनाथ धाम में जलार्पण किया और फिर बासुकीनाथ की ओर बढ़े, लेकिन इसी बीच तपोवन में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी. स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराने पर कुछ सुधार हुआ तो ऑक्सीजन सपोर्ट पर उन्हें घर लाया गया. हालांकि, शुक्रवार की रात उनकी तबीयत फिर से गंभीर हो गयी. परिजन उन्हें लेकर ग्रामीण चिकित्सक के पास पहुंचे, जहां से उन्हें गया रेफर किया गया, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि दिलीप ठाकुर की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर थी, ऐसे में यह घटना उनके परिवार के लिए एक बड़ी त्रासदी बनकर आई है. गांव में शोक का माहौल बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है