प्रतिनिधि, बांकेबाजार.
रोशनगंज पुलिस ने थाना क्षेत्र के अम्बाखार गांव के समीप से चोरी के बाइक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अनु राजा ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक की जांच की गयी, तो औरंगाबाद के रहने वाले बाइक चालक प्रिंस कुमार ने कोई कागजात नहीं दिखाया. पूछने पर उन्होंने बताया कि यह बाइक 10 हजार रुपये में कुछ दिन पहले खरीदी थी. जांच पड़ताल करने के बाद चोरी की बाइक प्रतीत होती है. उन्होंने बताया कि बाइक के साथ प्रिंस कुमार को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है