परैया. गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलखंड के परैया व गुरारू स्टेशन के बीच बुधवार सुबह चलती ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी. इंग्लिश गांव के निकट हुई घटना की सूचना स्थानीय थाने में ग्रामीणों द्वारा दी गयी. इसके बाद पहुंचे पुलिस अधिकारी और सुरक्षा बलों ने शव को डाउन मेन लाइन के पोल संख्या 487/27 से बरामद किया. मृतक की शर्ट के पॉकेट से ई-श्रम कार्ड प्राप्त हुआ. इससे मृतक उसकी पहचान नवादा जिले के नरहट थाना स्थित जमवाड़ा गांव निवासी बिंदेश्वरी राम के बेटे 42 वर्षीय संजय राम के रूप में की गयी है. युवक के सिर में गंभीर चोट आयी, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष सर्वनारायण ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर मृतक के भाई विजय राम की उपस्थिति में पोस्टमार्टम के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है