गया जी. ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत मंगलवार को मानपुर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की टीम ने चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में घायल हुए युवक की जान बचायी. गाड़ी संख्या 63322 गया-किऊल पैसेंजर खुलते ही नवादा निवासी शशि कुमार प्लेटफॉर्म पर गिरकर ट्रेन के पायदान में फंसकर कुछ दूर घिसट गये. ऑन ड्यूटी प्रधान आरक्षी रोहित रंजन कुमार ने तत्काल हस्तक्षेप कर उन्हें बचाया. कमर और सिर में चोट लगने के कारण युवक को स्ट्रेचर से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मानपुर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद मगध मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. घायल की हालत सामान्य है. उसके पास वैध टिकट या कागजात नहीं मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है