टिकारी. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े सक्रिय छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य एसएन सिन्हा कॉलेज को छात्रों की समस्याओं को निदान करने को लेकर एक ज्ञापन सौंपते हुए आग्रह किया कि शीघ्र ही हमलोगों की मांग पूरी की जाये. कॉलेज मंत्री जाह्नवी सिंह राजपूत के नेतृत्व में छात्रों का एक शिष्ट मंडल ने प्रभारी प्राचार्य डॉ. उदय पासवान को दिये गये ज्ञापन में मांग की है कि गर्मी के मौसम को देखते हुए आरओ के माध्यम से शुद्ध पेयजल, छात्रा कॉमन रूम, वाईफाई की सुविधा जल्द बहाल करने की जाये. इस मौके पर मौजूद नगर मंत्री सोनू पटेल ने कहा कि अभी अप्रैल के महीने में ही चिलचिलाती धूप है और कॉलेज में शुद्ध और ठंडा पानी की उपलब्धता बहुत ही कम है और आगामी दिनों में विभिन्न तरह की परीक्षा और स्नातक में नामांकन शुरू होने वाला है. ऐसे में परिषद यह मांग करती हैं कि जल्द से शुद्ध और शीतल जल उपलब्ध करवाने की दिशा में कॉलेज प्रशासन कदम उठाये. मांग पत्र सौंपने वाले समूह में जिला सह संयोजक धीरज केशरी, नगर मंत्री सोनू पटेल, क्षितिज कुमार, सौम्या गुप्ता, खुशी शर्मा, राहुल सहित परिषद से जुड़े कई कार्यकर्ता शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है